मोहब्बत Mohabbat Lyrics – Amaal Mallik
मोहब्बत Mohabbat Lyrics – Amaal Mallik Mohabbat LYRICS Mohabbat info Singer Amaal Mallik Lyricist Vayu Music Amaal Mallik Language Hindi Music Label T-Series Cast Amaal Mallik, Aamna Sharif Mohabbat Lyrics यूँ तो है तुम्हारे लाख चाहने वाले लाखों में हो तुम जो एक ही फिर भी सोचता हूँ मैं तुम्हें बता दूँ बात ये जो तुमसे ना कहीं कुछ इस तरह से तुमको चाहेंगे हम तुम्हीं से लड़ेंगे तुमको मनाएंगे हम तुम्हें अपने दिल की धड़कन बनाएंगे हम मोहब्बत तो करके देखो निभाएंगे हम मिला हूँ जो तुमसे है सच बस यहीं के इससे मैं खुदा की रज़ा मान लूँ तभी ज़िन्दगी को समझ मैं सकूँगा तुम्हें जीने की जो वजह मान लूँ तुम्हें जीने की वजह मान लूँ, मान लूँ कहीं अब किसी से दिल ना लगाएंगे हम तुम्हीं से लड़ेंगे तुमको मनाएंगे हम इक तेरे ही आगे खुद को झुकायेंगे हम मोहब्बत तो करके देखो निभाएंगे हम क्यूँ उतरे चाँद तारे तेरी राहों में हम इस जहान के नूर सारे तेरे आगे कुछ ना सनम तू जिधर हो जहाँ हो मेरा वादा है ये इस जनम से हर जनम तक तेरे ही रहेंगे हम Mohabbat LYRICS Yun To Hai Tumhare Lakh Chahne Wale Lakhon Mein Ho Tum Jo Ek Hi Fi...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें